पटना : बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी और मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू ने शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राष्ट्रपति भवन ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
रांची के हिंदपीढ़ी की लड़कियों ने पुलिस और कांग्रेस नेताओं को खूब छकाया, मर्जी से ‘बॉयफ्रेंड’ के साथ भागी थीं कर्नाटक, कल होगी वापसी
महाराष्ट्र में राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रहने वाले शिवदीप लांडे अपने सख्त प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे। 19 सितंबर 2024 को उन्होने अपना इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।इस्तीफा देने के बाद भी उनकी फाइल पटेल भवन के अलग-अलग विभागों में घूम रही थी।
सीएम सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक शिवदीप लांडे का इस्तीफा खारिज कर दिया गया था इस वजह से प्रक्रिया में देरी हो रही थी. आईपीएस अधिकारी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी. हालांकि बिहार के इस बड़े आईपीएस के अचानक इस्तीफा देने से कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं थीं। कयास ये लगाया जा रहा है कि शिवदीप लांडे राजनीतिक पारी शुरू कर सकते है। हालांकि उन्होने इस्तीफे की वजह निजी बताई थी।
लगभग 18 वर्षो तक पुलिस सेवा में रहने वाले आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि “मेरे प्यारे बिहार, पिछले 18 सालों से सरकारी पद पर रहने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इतने सालों में मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से ऊपर माना है. सरकारी सेवक के तौर पर मेरे कार्यकाल में अगर कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और बिहार भविष्य में भी मेरी कर्मभूमि रहेगी.”