पलामूः जिले के पांकी इलाके में पति-पत्नी के बीच झगड़े का एक खतरनाक अंजाम देखने को मिला है। पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को शौचालय में दफना दिया। गुरूवार को हुई इस हत्या का राज रविवार को सामने आया।
रांची में बड़ा हादसाः मेले में लगा हुआ झूला गिरा, मची अफरातफरी
पलामू के केकरगढ़ पंचायत क्षेत्र के गरिहारा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का खूनी अंजाम देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान पति ने पत्नी की शराब के नशे में बेरहमी से पिटाई कर दी। पति ने पत्नी के शरीर को कई जगहों पर दांतों से भी काटा। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए पत्नी ने पति को पीछे की ओर धकेला जिससे वो जमीन पर गिर गया। इसके बाद पत्नी ने टांगी से वार कर पति की जान ले ली।
JSCA के चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की ‘द टीम’ ने किया क्लीन स्वीप, सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम समेत सभी सदस्यों की हुई जीत
पत्नी की हत्या करने के बाद पत्नी ने इससे बचने का रास्ता निकाला और पति के शव को शौचालय निर्माण के लिए बने सोख्ता के गड्डे में दफना दिया। पत्नी इसके बाद दो दिनों तक बेफिर्क रही लेकिन रविवार को पुलिस ने इस मामले में पत्नी से जब सख्ती के साथ पूछताछ किया तो उसने हत्या का राज खोल दिया। इसके बाद पांकी पुलिस ने क्षत विक्षत हालत में पति का शव शौचालय के सोख्ता से बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पत्नी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।