रांचीः रविवार को राजधानी में बड़ा हादसा हुआ। मेले में लगा हुआ झूला गिरा गया। इसके बाद मेला और उसके आसपास अफरातफरी की स्थिति हो गई।
रांची के हाईटेंशन ग्राउंड में लगा हुआ झूला गिरा
मेले में लगा झूला गिरने से मची अफरातफरी#RANCHI #Jharkhand pic.twitter.com/6znzXPW5Pa
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 18, 2025
JSCA के चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की ‘द टीम’ ने किया क्लीन स्वीप, सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम समेत सभी सदस्यों की हुई जीत
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के कांटाटोली इलाके में स्थित हाईटेंशन ग्राउंड में मेले के दौरान सबसे बड़ा झूला अचानक गिर गया। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि रांची में आये तेज आंधी बारिश की चपेट में मेला का झूला आ गया और अचानक झूला जमीन पर गिर गया। हादसे के बाद मेले में अफरातफरी की स्थित बन गई। मेले स्थल के पास से गुजर रहे लोग झूले को जमीन पर इस तरह से गिरा हुआ देख हैरान हो गये।