डेस्कः सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो यूजर्स को आश्चर्य कर देता है। ईरान के समुद्र तट का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया को हडकंप मचाया हुआ है। कुछ इसे पर्यावरणीय असंतुलन की वजह से मान रहे हैं। लेकिन इस तट के लाल होने की वजह सामान्य ही है, यहां की मिट्टी की वजह से यहां बरसने वाला पानी लाल होकर बह रहा है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते पोस्ट किए गए इस वीडियो ने हाल ही में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो के कैप्शन में फारसी में लिखा हुआ है,” होर्मोज के प्रसिद्ध रेड बीच पर भारी बारिश की शुरुआत, सेरासिमा के पर्यटकों को यह बारिश देखना अद्भुत लग रहा है।”
गोरखपुर के 2 और होटलों में जिस्मफरोशी के सबूत मिले, संचालक-कर्मचारी फरार; पुलिस को 7 की तलाश
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि समंदर के किनारे पर तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश के साथ तट की मिट्टी समंदर की तरफ बहने लगती है और जब यह जाकर समंदर में मिलती है तो समंदर के पानी का रंग भी लाल हो जाता है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह लाल मिट्टी वाला बीच ईरान के होर्मुज जलसंधि के पास रैनबो द्वीप में स्थित है। इस क्षेत्र में आबादी काफी कम है इसलिए यहां पर लोगों का आना-जाना कम है। यह इलाका ईरान की मुख्य भूमि से दूर है ऐसे में पर्यटकों का यहां आना ज्यादा नहीं है।
बिहार में अपराधी को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीट-पीट कर हत्या की आशंका
सीएनएन द्वारा इस लाल रंग के समुद्री बीच के ऊपर जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी पर्यटन बोर्ड ने बताया कि यहां कि यहां कि मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की अधिकता इसी वजह में जब इस पर पानी गिरता है तो यह एकदम चमकीले लाल रंग में बदल जाती है।
मीडिया रिपोर्ट में ईरानी पर्यटन बोर्ड ने इस जगह की तारीफ करते हुए कहा कि आयरन की वजह से यहां की मिट्टी की खूबसूरती देखने लायक है। यहां पर चलते हुए आप सूर्यास्त और सूर्योदय के समय का मंत्रमुग्ध करने वाला आनंद ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पैदल चलते या किसी सवारी के जरिए जैसे-जैसे आप समुद्र किनारे पर आगे बढ़ते हैं आप मिट्टी के रंग को बदलता हुआ देखते हैं। यहां 70 अन्य प्रकार के रंगीन खनिज भी हैं।
इस तट की वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुकी हैं, तब इसे गलत तरीके से भ्रामक जानकारी के जरिए वायरल किया गया था, पानी के लाल रंग को बदलते मौसम का परिचायक बताया गया था।
होली से पहले झारखंड के कई जिलों में चलेगी लू, चार राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट