गिरिडीह : नक्सलियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ करण दा के करीबी सेरम और उसकी पत्नी को पकड़ा लिया है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तापर सेरम और और उसकी पत्नी को प्रयाग मांझी का इतना भरोसा था कि रात में पहरेदारी की जिम्मेदारी दी थी इतना ही नहीं गिरफ़्तार हो चुकी सेरम की पत्नी मालती ही प्रयाग मांझी के लिए खाना बनाती थी ।
एक करोड़ का इनामी नक्सली है प्रयाग
पुलिस के मुताबिक़ सेरम 1 करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी के लिए रात में संत्री की ड्यूटी करता था। जबकि, उसकी पत्नी मालती मुर्मू उर्फ गुड़िया उर्फ गुड़ी खाना बनाती थी। दोनों ने पूछताछ में कई जानकारियां सुरक्षाबलों को दी। प्रयाग मांझी को पुलिस की वर्षों से ढूँढ रही है । उसके करीबियों की गिरफ्तारी से माना जा रहा है कि प्रयाग मांझी तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी
सेरम और उसकी पत्नी गुड़िया की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया को बताया गया कि बीती रात गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली कि कुछ नक्सली जंगल मे घूम रहे हैं। इसके बाद सीआरपीएफ 154 और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू हुआ। सुरक्षाबलों को देख सेरम और गुड़िया भागने लगी। जिसके बाद दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जांच करने पर दोनों के पास से एक पिस्टल और दो पीस जिंदा गोली जब्त किया गया।
प्रयाग मांझी के राज खुल गए
पूछताछ में तालेश्वर हांसदा उर्फ सेरम ने बताया कि प्रयाग मांझी बढ़ती उम्र के कारण ज्यादा भ्रमणशील नहीं होता है। जरूरत पड़ने पर प्रयाग मांझी अपने 3 सेक्शन फोर्स के साथ जंगल में घूमता है। फिलहाल 1 करोड़ का इनामी प्रयाग मांझी उर्फ करण दा सीसीएम ( सेंट्रल कमिटी मेंबर ) के पद पर है। लंबे समय तक जंगल में काम करने के बाद प्रयाग मांझी ने अपने करीबी टीम में शामिल किया था।