रांचीः झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जहां दो मंत्री और विधायक आपस में भिड़ गये वहीं शनिवार को विधानसभा के अंदर मंत्री फोन पर बात कर रहे थे, विधायक को सवाल पूछने में परेशानी हो रही थी और विधायक ने अपनी परेशानी बताई और विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल के माध्यम से मंत्री का फोन जब्त करवाया।
चंपाई सोरेन को विधानसभा में BJP नहीं दे रही है बोलने का मौका, हेमलाल मुर्मू बोले कुछ दिनों में पता चल जाएगा आटा-चावल का भाव
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव विधानसभा में मंत्री सुदिव्य सोनू से सवाल कर पूछ रहे थे। मंत्री हफीजुल हसन सदन के अंदर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। प्रदीप यादव ने मंत्री को कहा कि आप फोन पर बात बंद करिये आपकी आवाज यहां तक आ रही है, सवाल-जवाब में परेशानी हो रही है। प्रदीप यादव के बात पर विधानसभा अध्यक्ष ने दखल दिया और कहा कि सदन के अंदर कैसे फोन का इस्तेमाल कर रहे है, इनका फोन जब्त करिये। इसके बाद मार्शल ने मंत्री का फोन जब्त कर लिया।
सिरमटोली फ्लाइओवर को लेकर सरना समिति का रांची बंद, कई जगहों पर आगजनी कर किया गया सड़क जाम
विधानसभा के अंदर मोबाइल फोन को लेकर जब ये वाकया हुआ उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे। शुक्रवार को भी सदन के अंदर मंत्री इरफान अंसारी फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू उस समय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे थे और मंत्री फोन देखने में व्यस्त थे। हेमलाल ने कहा कि मंत्री हमारी बात सुनने की जगह फोन पर व्यस्त है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को कहा कि आप सदन के अंदर कैसे फोन का इस्तेमाल कर रहे है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इनका फोन जब्त करिये, हालांकि इरफान अंसारी का फोन जब्त नहीं किया गया।