सोनीपत: मोहब्बत के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता । मेरठ में मोहब्बत के लिए ड्रम में पति को मार कर जमा दिया तो हरियाणा में प्रेमी ने ट्रॉली बैग में गर्ल फ्रेंड को रख कर हॉस्टल पहुंच गया । जी हां यकीन करना मुश्किल है लेकिन हकीत यही है ।
सूटकेस में गर्लफ्रेंड
हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह बेहद हैरान कर देने वाली है। यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को सूटकेस में बंद करके बॉयज हॉस्टल में चुपचाप ले जाने की कोशिश की। यह अजीब घटना तब सामने आई जब हॉस्टल के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को सूटकेस से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। गार्ड की सतर्कता की वजह से यह मामला सामने आया, जिससे पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
सूटकेस में गर्लफ्रेंड को लेकर हॉस्टल पहुंचा प्रेमी pic.twitter.com/8yaYQT2XbE
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 12, 2025
कैसे हुआ खुलासा?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को एक बड़े सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल की ओर ले जा रहा था। वह जैसे ही गेट से गुजरने की कोशिश कर रहा था, सूटकेस किसी चीज से टकरा गया। इसी दौरान सूटकेस के अंदर से हल्की-सी चीख सुनाई दी, जिससे सिक्योरिटी गार्ड चौकन्ना हो गया। उसने तुरंत छात्र को रोका और सूटकेस की जांच करने का निर्णय लिया।
सूटकेस से निकली गर्लफ्रेंड
जैसे ही सूटकेस खोला गया, वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। सूटकेस से एक युवती बाहर निकली, जो छात्र की प्रेमिका बताई जा रही है। इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।