बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शास्त्रीनगर के न्यू पुनाइचक इलाके में बदमाशों ने बेटी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े हाईकोर्ट के वकील अरविंद उज्जवल के फ्लैट से डेढ़ लाख नकद सहित 10 लाख के गहने चुरा लिया।
घटना के समय कमरे में पीड़ित की दिव्यांग बेटी अकेली टीवी देख रही थी, तभी दरवाजे की कुंडी काटकर चोर फ्लैट में घुसे। बेटी के पूछने पर बदमाशों ने कहा कि वकील साहब ने फाइल के लिए भेजा है और उसे बंधक बना लिया। बाद में चोरों ने एक घंटे तक फ्लैट को खंगाला और आलमारी में रखे रुपये और गहने आदि चुराकर फरार हो गए।
बिना नोटिस के गिरफ्तारी पर भड़का हाई कोर्ट, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को सुनाई सजा
शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। अरविंद उज्जवल परिवार के साथ न्यू पुनाइचक स्थित एजी टावर अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। वह हाईकोर्ट के वकील हैं।
अरविंद मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे कोर्ट के लिए निकले थे। दोपहर करीब 12.30 बजे उनकी पत्नी सुनीला अरविंद फ्लैट में बाहर से ताला बंदकर धूप खाने अपार्टमेंट की छत पर गई थीं। अरविंद ने बताया कि बदमाशों की उम्र करीब 25 वर्ष है। एक ने सफेद रंग का मास्क पहन रखा था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था।
उन्होंने बताया कि चोर हीरे की पांच अंगूठी, सोने की छह और हीरे की एक चेन, पांच सोने के कान और नाक के गहने और चांदी के दस पायल सहित घर के कागजात, फिक्स डिपोजिट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड-पैन कार्ड और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है।
शांदी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध, फौजी पर गर्भपात कराने का भी आरोप