रांचीः राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा द्वारा पारित ‘झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025’ पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस विधेयक का उद्देश्य राज्य में कोचिंग सेंटरों को नियंत्रित और विनियमित करना है।
हजारीबाग के गोंदुलपारा खनन परियोजना की जनसुनवाई के दौरान बवाल, कुर्सियां फेंकी गई जमकर चले लाठी-डंडे
यह विधेयक राज्य में कोचिंग सेंटरों के पंजीकरण, नियंत्रण, विनियमन तथा न्यूनतम मानकों के निर्धारण का प्रावधान करता है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के हितों की रक्षा, कोचिंग सेंटरों में नामांकित विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।
दावोस में हेमंत सोरेन ने टाटा स्टील के साथ की बैठक, 11 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, स्वीडन की कंपनियों से भी मिले ऑफर
फीस, आधारभूत संरचना और कामकाज में पारदर्शिता लानी होगी
इस विधेयक में राज्य में 50 से अधिक छात्रों वाले कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए लाया गया है, जिसका उद्देश्य फीस, आधारभूत संरचना और कामकाज में पारदर्शिता लाना है।इसके तहत पांच लाख रुपये बैंक गारंटी, अलग रजिस्ट्रेशन, और 1000 से अधिक छात्रों वाले सेंटर में मनोचिकित्सक की नियुक्ति जैसे सख्त नियम हैं, और उल्लंघन पर जुर्माने व ब्लैकलिस्टिंग का प्रविधान है।
नितिन नबीन आज से मेरे बॉस, मैं कार्यकर्ता, BJP के नए अध्यक्ष को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे दी बधाई
कोचिंग संस्थानों में 16 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों के नामांकन से पहले अभिभावक की अनुमति लेनी होगी। हर सेंटर को निर्धारित शुल्क, कोर्स, ट्यूटर, आधारभूत संरचना आदि की विस्तृत जानकारी रेगुलेटरी कमेटी तथा अपने वेब पोर्टल पर नियमित रूप से देनी होगी।




