गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। पालकोट प्रखंड के बनेड़ेगा पंचायत के कनहर कोना गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विजय सोरेंग ने अपनी पत्नी वीणा ज्योति एक्का (33 वर्ष) पर लाठी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पिछले कुछ दिनों से उसका गांव में झाड़-फूंक के जरिए इलाज चल रहा था।
घटना की रात विजय घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। इस पर पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में विजय ने लाठी उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पालकोट थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के पीछे लगभग चार वर्ष की एक बेटी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद और आरोपी की मानसिक अस्थिरता से जुड़ा प्रतीत होता है। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





