मुंबईः २०११ का क्रिकेट विश्वकप झारखंड के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं और ना ही भूलाया जा सकता है धोनी का वो सिक्सर और वो शानदार पारी । जी हां झारखंड के लिए दो अप्रैल की तारीख ऐतिहासिक है । इसी दिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वो करिश्मा कर दिखाया था जिसका जादू आज तक झारखंड के सिर चढ़ कर बोलता है । जादू ऐसा कि जेएमएम के पूर्व विधायक, बीजेपी नेता और धोनी के करीबियों में एक कुणाल सारंगी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस यादगार पारी को इस तरह याद किया है
भूले नहीं भूलती वह रात! पूरी रात जश्न मना था मुंबई की सडकों पर। आज राँची में कॉलेज के कुछ मित्रो के साथ हमारे @cricketjsca 🏟️ में लंच पर जुगलबंदी हुई, हमने यहाँ चल रहे under 19 जिले क्रिकेट मैच का आनंद लिया और हम सबके माही के करिश्मे को भी याद किया। #MSDhoni𓃵
A dream that turned into reality and I consider myself lucky to have witnessed history #OnThisDay at Wankhede.
Still can’t get over that moment🔥🔥
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए इस फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार 91 रन बनाए थे जिसमें दो छक्के और आठ चौके शामिल थे । कुणाल सारंगी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में इस यादगार पारी को याद करते हुए यह पोस्ट किया है ।