रांची: पुलिस ने पिठोरिया के संदीप महतो की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। अनगड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में संदीप की हत्या हुई थी और पूर्व प्रेमिका आरती कुमारी ने ही हत्या की साजिश रची थी।
झारखंड की लेडी डॉन निशि पांडेय भेजी गई जेल, पांडेय गिरोह गैंगवार को लेकर हुई थी गिरफ्तार
पिठोरिया के संदीप महतो का रूदीया के आरती कुमारी से पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरती के माता पिता ने एक साल पहले संदीप पर अपनी बेटी के यौन शोषण को लेकर बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर संदीप लंबे समय तक जेल में भी बंद रहा। इसी बीच आरती की नजदीकी संगम लोहरा नाम के व्यक्ति से बढ़ गई और संदीप से आरती की दूरी बढ़ गई। जेल से निकलने के बाद संदीप बार बार आरती से उन पैसों का हिसाब मांग रहा था जो संदीप ने आरती पर खर्च किये थे। इसके बाद आरती ने अपने नये प्रेमी संगम लोहरा के साथ मिलकर संदीप को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई, चेहरे पर घबराहट के साथ भागता दिखा हमलावर
अपने प्लानिंग के तहत आरती ने संदीप को पैसा देने के बहाने मेला में बुलाया। मेला में आने के बाद आरती संदीप को एकांत में ले गई। हां पहले से मौजूद प्रेमी संगम लोहरा, भुइंया टोली समलोंग का पवन कुमार राम और मौलाना आजाद कॉलोनी नामकुम का साहिल शाह पहले से मौजूद था। तीनों ने मिलकर संदीप को पटक दिया तीनों ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी किसी को न हो यह सोचकर प्रेमिका आरती संदीप के पॉकेट से उसका फोन निकालकर अपने साथ ले गई।पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर हत्या में शामिल चारों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।