डेस्कः बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान भयंकर टर्बुलेंस फंस गया था और इस कारण इसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
सुधा दूध के दाम में बढ़ोतरी, जानिए एक लीटर दूध के लिए अब कितना देना होगा रुपया
इंडिगो विमान 6ई-2142 दिल्ली-श्रीनगर में भयंकर टर्बुलेंस आया, जिससे विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में दहशत फैल गई. कर्मी दल स्थिति को संभाला, लेकिन जहाज पर सवार सभी लोगों के लिए यह एक भयावह अनुभव था.
इस हादसे के बाद इंडियो ने बयान जारी कर कहा कि “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।”
VIDEO | Inside visuals of Srinagar-bound IndiGo flight from Delhi that suffered mid-air turbulence due to severe weather conditions. The pilot declared an "emergency" to air traffic control in Srinagar. The aircraft later landed safely and has since been grounded, officials… pic.twitter.com/v1zp1VbW9J
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025