गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जुबली पहाड़ी एरिया में गुरूवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटे पहाड़ी के ऊपर मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगी है। आग लगने की सूचना के बाद जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन एक्टिव हो गई और आग को काबू करने में जुट गई है।
बाबूलाल मरांडी बने बीजेपी विधायक दल के नेता, झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का रास्ता साफ
पहाड़ी में लगी भीषण आग ने दो किलोमीटर के दायरे में लगे पेड़-पौधों को अपने चपेट में ले लिया और आसपास के पेड़ झुलस गए। आग की लपटें फैलते फैलते एनएच-114 ए तक जा पहुंची है। आग की वजह से पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया है और एनएच पर यातायात भी प्रभावित हो रही है।
होली में बिहार जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रांची-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चला सकती है रेलवे
जुबली पहाड़ी एरिया काफी संवेदनशीन इलाका माना जाता है। पहाड़ के ऊपर में CCL का मैगजीन हाउस है, जहां पर बारूद रखा जाता है। वहीं पहाड़ की तलहटी में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल अवस्थित है। जबकि विपरीत दिशा में स्टेडियम व थाना भी स्थित है।दमकल कर्मियों का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा यह आग लगाई गई है जो धीरे-धीरे फैल गई।