रांचीः होली के मौके पर बिहार जाने वाली ट्रेन फुल हो चुकी है। किसी भी श्रेणी में यात्रियों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में होली पर घर जाने वाले यात्रियों की लंबी प्रतिक्षासूची देखकर रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चला सकती है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए होली स्पेशल ट्रेन रांची रेल मंडल की ओर से चलाई जा सकती है।
अगले दो दिनों बदला रहेगा मौसम, उत्तरी हवाओं की वजह से ठंड ने फिर दिखाया रंग
रेलवे जल्द ही बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, जसीडीह, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी व जयनगर जाने और वहां से रांची आने वालों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला सकती है। रांची-जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा एक से दो दिनों में किया जा सकता है। इसके लिए रांची रेल मंडल से दक्षिण-पूर्व रेलवे को पहले ही प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं रेलवे ने रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा पहले ही कर चुकी है। यह ट्रेन केवल एक ट्रिप में चलेगी। 12 मार्च को रांची और 14 मार्च को गोरखपुर से प्रस्तान करेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।
बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन आज, भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनकर आएंगे
13 मार्च को रांची-जयनगर के बीच चलने वाली राउकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 30 के करीब चला गया है, वही एसी-3 में 16 और एसी-2 में वेटिंग लिस्ट 12 तक चला गया है। होली की वजह से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई है। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 11 और 12 मार्च को 50 से ज्यादा वेटिंग है। हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस और मौर्या एक्सप्रेस में भी 100 से अधिक वेटिंग लिस्ट दर्ज की गई है। नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 मार्च को वेटिंग लिस्ट 300 और 13 मार्च को 275 पहुंच चुकी है। इसी तरह, झारखंड एक्सप्रेस, झारखंड संपर्क क्रांति, और रांची राजधानी में भी टिकटों की भारी मांग है।