पटनाः राजधानी पटना में मोबाइल चोर और झपटमारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन बदमाशों के शिकार आम आदमी से लेकर खास आदमी तक हो रहे है। इसके तारा शिकार डीएसपी हुए है जिनका मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गया।
मेरे पति का एनकाउंटर करने आये थे इतनी फोर्स लेकर, बोलीं RJD विधायक रीतलाल यादव की पत्नी
बाइक सवार बदमाशों एसडीपीओ(DSP) आलोक कुमार के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना 11 अप्रैल शाम करीब साढ़े सात बजे कृष्णा नगर इलाके में हुई। एसडीपीओ आलोक कुमार बुद्धा कॉलोनी थाने के मित्रमंडल कंपाउंड में स्थित जगतक्रांति अपार्टमेंट में रहते हैं और दानापुर कोर्ट में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं। वे कोर्ट में जिला अभियोजन पदाधिकारी भी हैं।
रांची में NIAके जज को दी गई धमकी, नक्सली को जेल से छोड़ने को जिक्र, थाने में दर्ज हुआ मामला
SDPO ने पहले पटना के कोतवाली थाने में आवेदन दिया.लेकिन घटनास्थल बुद्धा कॉलोनी का था, इसलिए वहां केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है। बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है।