डेस्कः दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल स्कूल की दीवार पर गोबर लेप रही है। वायरल हो रहे वीडियो में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला और अन्य कर्मचारी कक्षा की दीवारों पर गाय के गोबर से लिपाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, केस किया गया दर्ज
क्लासरूम्स की दीवारों पर गोबर लीपने के अनोखे प्रयोग को लेकर जब प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला से बात की गई तो प्रिंसिपल वत्सला ने बताया कि यह मामला किसी अंधविश्वास से जुड़ा नहीं है। बल्कि यह एक वैज्ञानिक शोध का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारे एक फैकल्टी मेंबर द्वारा शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय तरीकों से कक्षाओं को ठंडा रखना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल ने गर्मी से राहत पाने के लिए अपनाया देसी तरीका...
लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्युष वत्सला का गोबर से दीवारें लीपते हुए वीडियो वायरल
कहा: इसका मकसद गर्मियों में कक्षाओं को प्राकृतिक तरीके से ठंडा रखना है
#DelhiUniversity #DU #Viral… pic.twitter.com/PFOKmbpdLQ
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 14, 2025
Viral Video: पेड़ के ऊपर कैसे पहुंच गई कार? वीडियो देखकर बोले लोग- भाई यह किसने किया?
प्राचार्य ने यह वीडियो कॉलेज के शिक्षकों के साथ शेयर करते हुए यह भी बताया कि कक्षाओं को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को अधिक अनुकूल शिक्षण वातावरण मिल सके. वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के अन्य कर्मचारी भी प्राचार्य की इस गतिविधि में उनका सहयोग कर रहे हैं. अपने संदेश में उन्होंने लिखा, "जिन कक्षाओं में ये कार्य किया जा रहा है, वे जल्द ही नए रूप में विद्यार्थियों को मिलेंगी. हम आपके शिक्षण अनुभव को और अधिक सुखद बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं."
मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB घोटाले के आरोपी के लिए भारत ने की थी प्रत्यर्पण की मांग
बता दें कि लक्ष्मीबाई कॉलेज 1965 में स्थापित हुआ था और यह दिल्ली सरकार के अधीन है. यह कॉलेज अशोक विहार में स्थित है और फिलहाल यह पहल कॉलेज के एक ब्लॉक तक सीमित रखी गई है।कॉलेज में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर पर विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं। यहां यूजी कोर्सेज: बी.ए., बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बी.एससी., बी.एससी. (ऑनर्स) और पीजी कोर्सेज में एम.ए. अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान इतिहास उपलब्ध है।