सारणः मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शादी समारोह के दौरान खाना को लेकर जमकर बवाल हुआ। दुल्हन के घर आये बारातियों ने खाना कम होने पर हंगामा शुरू किया तो गांव वालों ने बारातियों की पिटाई शुरू कर दी।
मां ने चार बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खाया, औरंगाबाद के रफीगंज स्टेशन पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
बताया जाता है कि बारात आरा जिले के जानकी बाजार के रहने वाले दसई बिंद बारात लेकर सारण के मुबारकपुर गांव के रहने वाले राज कुमार बिंद के यहां बारात लेकर पहुंचे थे। शादी की रस्में शुरू हो गई उधर बारातियों का खाना भी शुरू हो गया। खाना कम हो जाने के बाद बारातियों और दुल्हन के गांव वालों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वहां मौजूद दोनों पक्षों के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
पतियों से धोखा मिलने पर 2 महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, बोलीं- जीवन भर साथ रहेंगे
इसके बाद जब शादी के अगले दिन सुबह बारात विदाई के लिए लौट रही थी, तभी मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर के पास एक बार फिर तनाव भड़क उठा। लड़की के भाई को बारातियों ने रात में हुए विवाद को लेकर पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने पहुंचे दूल्हे को भी उसके ही गांव के लोगों ने पीट दिया, इसके बाद स्थिति उस समय और बिगड़ गई।
ओलंपिक चैंपियन काइल स्नाइडर वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार, 2016 में सबसे कम उम्र में जीता था गोल्ड मेडल
इस घटना की जानकारी जब वधू पक्ष के लोगों को मिली तो काफी ज्यादा तादाद में मुबारकपुर से ग्रामीण सलेमपुर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।