पटना: 2025 का नया साल लालू परिवार की खुशियां बढ़ाने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव के परिवार में नया साल में नये सदस्य का आगमन होने जा रहा है। आरजेडी नेता और बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव फिर से पिता बनने वाले है।
Manmohan Singh Funeral :’ये सिख समाज का हुआ अपमान’, पूर्व PM के अंतिम संस्कार पर गहराया विवाद
लालू परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री गर्भवती है और वो कोलकाता में आराम कर रही है। अपने राजनीतिक कार्यक्रमों की वजह से लालू यादव फिलहाल बिहार में है लेकिन वो नया साल मनाने कोलकाता जा सकते है।
CBI की टीम ने ED अधिकारी के घर की रेड, एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, आरोपी अधिकारी फरार
तेजस्वी यादव के फिर से पिता बनने के बाद लालू परिवार में खुशी का माहौल है। तेजस्वी यादव और राजश्री की अभी एक बेटी कात्यायनी है जिसका जन्म 27 मार्च 2023 को हुआ था। चैत्य नवरात्रा के दौरान पोती का जन्म होने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने तेजस्वी-राजश्री के बेटी का नाम कात्यायनी रखा था। 2021 में तेजस्वी और राजश्री ने दिल्ली में शादी की थी। तेजस्वी और राजश्री की दोस्ती उन दिनों की है जब ये दोनों दिल्ली के डीपीएस में पढ़ा करते थे। स्कूल के दिनों का प्यार 2021 में शादी में बदला और 2023 में बेटी कात्यायनी का आगमन हुआ। 2025 में लालू परिवार में नये सदस्य के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है।