पटनाः राजधानी के बापू सभागार में छात्र संसद के दौरान एक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाल बाल बच गए। तेजस्वी यादव के निकलने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और कांच का गेट टूट गया। धक्का-मुक्की के बीच किसी तरह से तेजस्वी को बाहर निकाला गया। कांच का गेट टूटने से एक कार्यकर्ता घायल हो गया।
तेजप्रताप यादव ने अपना आवास आम लोगों के लिए खोला, अब रोजाना लगाएंगे जनता दरबार
पटना के बापू सभागार में केशरी यादव की ओर से छात्र संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे। जब तेजस्वी यादव और अन्य लोग सभागार से बाहर निकल रहे थे, तभी बेकाबू भीड़ के दबाव के कारण सभागार का कांच का गेट अचानक टूट गया। इस हादसे में राजद कार्यकर्ता सुनील कुमार को गंभीर चोटें आईं, विशेष रूप से उनके सिर पर गहरी चोट लगी।उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बाहर निकलते समय कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के साथसेल्फीलेने लगे। इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई। इसी आपाधापी में कुछ लोग बापू सभागार के एंट्री गेट पर भिड़ गए। इससे उसका शीशा टूट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। तेजस्वी भी उस वक्त बाहर निकल रहे थे, वे भी बाल-बाल बच गए।कांच के गेट के टूटने से न केवल कार्यकर्ता घायल हुआ, बल्कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया।








