पटना : बिहार में एनडीए की नई सरकार आने के बाद बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिये हुए कहा कि वो तो बच्चा था, 2005 से पहले बिहार में क्या स्थिति थी कोई शाम के बाद बाहर निकलता था। घरों और सड़कों की हालत क्या थी, कोई भी पुल पुलिया नहीं बनता था। ये जो बड़ा बड़ा बिल्डिंग बना है सब हमने किया है। जो बच्चा है जो बाद में आया है उसको क्या पता है। सब काम तो 2005 में आने के बाद 2006 से हम काम किये। हम जब केंद्र में मंत्री थे तो अपने इलाके में जाते थे तो पैदल ही चलते थे, कही सड़क नहीं थी।
कुछ लोगों को पब्लिसिटी चाहिए तो दीजिये, उनको क्रेडिट लेने का हक नहीं। जातिगत जनगणना और शिक्षकों की बहाली पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के क्रेडिट लेने पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है। भातर जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि से बिल्कुल गलत है, वे फालतू बात कर रहे है, वे क्रेडिट ले रहे है। जातिगत जनणना कराना मेरी सोच थी।
इंडिया गठबंधन पर नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया नाम गठबंधन का रखने को लेकर हम तैयार नहीं थे, हम दूसरा नाम देना चाहते थे। सीट शेयरिंग और गठबंधन को लेकर एक काम नहीं हो रहा था, इसलिए हम छोड़ दिये। आजतक तय नहीं किये कि कौन कितना सीट पर लड़ेगा, हम छोड़कर आ गए जिसके साथ पहले थे, अब सब दिन हम यही रहेंगे।