पटनाः आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के 78वें जन्मदिन पर उन्हे बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव के समर्थकों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। लालू के प्रशंसक जन्मदिन पर उनके एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए। जो लालू यादव से मिल नहीं सके उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हे बधाई दी। पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेताओं और लालू यादव के परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हे अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर फोन के माध्यम से बधाई दी।
लालू यादव के जन्मदिन पर जश्न, तलवार से काटा केक, बधाई देने वालों का राबड़ी आवास पर लगा तांता,
लेकिन इन बधाईयों में एक बधाई के लिए सबको लंबा इंतजार करना पड़ा। लालू यादव के बड़े बेटे जिनको उन्होने अनुष्का यादव विवाद के बाद परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया गया है उनकी ओर से बधाई का कोई संदेश नहीं आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जरूर वायरल हुआ जिसमें तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव को जन्मदिन पर मोबाइल के माध्यम से बधाई देते नजर आ रहे है, लेकिन वो वीडियो पुराना है जिसको आरजेडी समर्थकों की ओर से वायरल किया गया।
जन्मदिन पर लालू यादव की तस्वीर को पहना दिया माला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और RJD विधायक ने ये क्या कर दिया
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपने पिता को बधाई देने में काफी समय लगाया। एक ओर सुबह से ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लालू यादव को लोग बधाईयां दे रहे है दूसरी ओर तेजप्रताप ने पिता को बधाई देने के लिए सुबह से लेकर शाम का समय लगा दिया। ऐसा पहली बार है कि तेजप्रताप पटना में होने के बावजूद अपने पिता को बधाई देने उनके घर न गए हो। पार्टी और परिवार से दूर तेजप्रताप लगातार अपने पिता से लगाव को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा करते रहते है। पिता के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने एआई से निर्मित खुद की और पिता की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जननेता, गरीबों की आवाज, मेरे मार्गदर्शक लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप एक आंदोलन हैं जो न्याय, साहस और बदलाव की प्रेरणा देते हैं। आपकी विचारधारा को आगे बढ़ाना सिर्फ मेरी जिम्मेदारी ही नहीं, मेरा धर्म है।
Wishing a very happy birthday to the people's leader, the voice of the poor, my guiding light — Shri @laluprasadrjd ji.
You’re not just my father, you are a movement that inspires justice, courage, and change.
Carrying forward your ideology is not just my responsibility, it is… pic.twitter.com/Slg7DqBJS4
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 11, 2025







