पटना: BIT पटना कैंपस में 26 अक्टूबर 2024 को टेक्नो-कल्चरल फेस्ट ‘Technika 2024’ का शुभारंभ हुआ। इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के संयोजक राज कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए Technika के महत्व और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जनरल सेक्रेटरी सुर्यांश ने मंच संभाला और इस आयोजन में भाग ले रहे बिहार समेत पांच राज्यों के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने इस फेस्ट की विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की सूची साझा की और इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में BIT के निदेशक ने छात्रों के जोश और उत्साह की सराहना की। इसके बाद विशेष अतिथि दिवेश सहारा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “हम यहाँ बिहार और भविष्य के भारत के कुछ सबसे बेहतरीन दिमागों के साथ हैं। यदि हम जीवन में बुनियादी सिद्धांतों का पालन करें, तो जीवन बेहतर होगा।” उन्होंने बताया कि किताबें जीवन का मार्गदर्शन करती हैं और इंटरनेट पर मिलने वाली गलत सूचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने मन, शरीर, आत्मा और दिल को एक जगह पर रखने के महत्व पर जोर दिया।
CHIEF GUEST ADGP डॉ. केके सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, “आज की नवाचारी सोच से हम कल के भविष्य को संवार सकते हैं, जहां भौतिक और वर्चुअल दुनियाओं का संतुलन महत्वपूर्ण है।” उन्होंने जीवन में 70% मेहनत, 20% शिक्षक और माता-पिता का सहयोग, तथा 10% भाग्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के अंत में स्मारिका का विमोचन और विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन आर.के. बधाई के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
‘Technika 2024’ के सफल आयोजन ने BIT पटना कैंपस को एक बार फिर से बिहार में नवाचार और सांस्कृतिक विविधता का केंद्र बना दिया।