Plamu News: पलामू के छतरपुर के सरकारी स्कूल में पदस्थापित एक पारा शिक्षक (Teacher) पर एक छात्रा ने संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर छात्रा, उसके परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी पारा शिक्षक फरार है।
छात्रा के नहीं राजी होने पर किया ऑडियो वायरल
छतरपुर थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि पारा शिक्षक ने गांव की एक छात्रा को कॉल किया था। इस दौरान पारा शिक्षक ने 43 मिनट तक छात्रा से बात की और संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाया। इस दौरान पारा शिक्षक ने कई महिलाओं और लड़कियों के बारे में भी जिक्र किया और छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। आरोप है कि छात्रा के नहीं मानने पर आरोपी शिक्षक ने छात्रा और उसके बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया।
छात्रा की शिकायत पर शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
ग्रामीणों ने शिकायत है कि ऑडियो रिकार्डिंग कर और अन्य कई तरीके से आरोपी पारा शिक्षक छात्रा को ब्लैकमेल करता था। ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और ग्रामीण एकजुट हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
Tender Commission में मंत्रियों से भी आगे अफसर, लेते से मंत्री से ज्यादा कट; ED का खुलासा
ग्रामीणों ने भी की पुलिस से पारा शिक्षक की शिकायत
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पारा शिक्षक छात्राओं और महिलाओं को बहला फुसला कर संबंध बनाने के लिए कहता था। इस दौरान आरोपी पारा शिक्षक पैसे का भी लालच देता था। पुलिस छात्रा और ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी टीचर फरार हो गया है।