चाईबासाः असिस्टेंट टीचर ने डीईओ पर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक ने इसको लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी को लिखित शिकायत दी है। घटना 27 मार्च 2025 को पीएम श्री प्लस टू जिला उच्च विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद की बताई जा रही है।
धौनी बन गए है चेन्नई सुपरकिंग के लिए बोझ! 10 ओवर बैटिंग करना मुश्किल, कोच ने किया चौकाने वाला खुलासा
दरअसल, चक्रधरपुर अनुमंडल के पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय रोलाडीह के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो पर अपशब्द कहने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि डीईओ द्वारा मारे गये थप्पड़ से उनका चश्मा भी टूट गया।
धनबाद के मुग्मा में ECL कार्यालय पर CBI का छापा, पीएफ क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार
पूरा मामला पीएम श्री विद्यालयों में गतिविधियां संचालित करने के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में दो करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर शिक्षकों पर दिये जा रहे दवाब के बीच आया है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों का सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो और प्रधानाध्यापक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में क्लास 9-10 का प्रैक्टिकल मॉर्क्स जमा करने गये थे। इसी दौरान प्रधानाध्यापक को पीएम श्री स्कूल के लिए बिल बाउचर दिया जा रहा था। प्रधानाध्यापक फाइल जमा करने लिपिक के पास गये थे लेकिन वो जैक कार्यालय का आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण जमा नहीं कर सके।
झारखंड सरकार के खजाने में 22 हजार 172 करोड़ रुपये हुए जमा, राज्य में अबतक की सबसे अधिक वसूली
सहायक शिक्षक ने आगे बताया कि इसके तुरंत बाद लिपिक जितेन बांकुड़ा ने फोन कर कहा कि डीईओ साहब बुला रहे है। वो डीईओ कार्यालय पहुंचे तो लिपिक ने उन्हे डीईओ के कक्ष में भेज दिया। आगे अजय कुमार महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय में घुसते ही डीईओ उसे अपशब्द कहने लगे और कुर्सी से उठकर दरवाजे तक आकर गाल पर थप्पड़ जड़ दिया, जिससे उनका चश्मा नीचे गिरकर टूट गया। उन्होने कहा कि इस घटना के बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वो उपायुक्त से न्याय चाहते है। शिक्षक ने कहा कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी कार्यालय के लिपिक जितेन बांकुड़ा एवं लेखपाल अनुषा कुमारी है। इसके सबूत सीसीटीवी में भी मिल सकते है। इससे पहले डीईओ ने पूर्व में एडीपीओ के साथ भी मारपीट की थी जिसकी शिकायत उपायुक्त को की गई थी।
बिहार में सत्तारूढ़ दल के दो नेताओं की “वो” वाली तस्वीर हो गई वायरल, पदाधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर से पार्टी में खलबली
सहायक शिक्षक द्वारा लगाये गये आरोप पर जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने कहा कि अजय कुमार महतो के आरोप बेबुनियाद है, मै क्यों उनपर हाथ उठाउंगा। संबंधित शिक्षक के खिलाफ राशि उगाही के आरोप मिल रहे थे, उनपर विभागीय जांच का आदेश दिया गया था। उन्हे इस संबंध में शोकाज दिया गया था लेकिन वो पेश नहीं हो रहे थे। शोकाज का जवाब देने के लिए उन्हे कार्यालय बुलाया गया था। खुद को बचाने के लिए सहायक शिक्षक मनगढंत आरोप लगा रहे है और पदाधिकारियों को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। एडीपीओ की भी जांच चल रही है इसलिए वो भी झूठे आरोप लगा रहे है।