दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान मंगलवार को कर दिया गया। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम का एलान किया। विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हुई है, उनके साथ संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। टीम में केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया है जबकि शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर में रखा गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को और उप कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज