पटनाः राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान CISF ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया। महिला के बैग से सीआईएसएफ ने तीन मोबाइल फोन, माचिस की डिब्बी, पूजा सामग्री और एक गुड़िया बरामद हुई। महिला पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती हुई देखी जा रही थी।
बिहार में विजलेंस की कार्रवाई, बिजली विभाग के अभियंता के कई ठिकानों पर छापेमारी
CISF की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी
CISF जवानों को महिला की हरकतें संदिग्ध लगीं। जब उसे रोककर पूछताछ की गई और बैग की तलाशी ली गई तो तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का सामान और एक गुड़िया जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद हुई।
इन सामानों को देखकर जवानों ने तुरंत मामले की सूचना एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपनी हिरासत में ले लिया।
पवन सिंह को Y+ कटेगरी की सुरक्षा मिली,11 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो के घेरे में रहेंगे भोजपुरी सुपरस्टार
पूछताछ में क्या निकला अब तक?
एयरपोर्ट थाना प्रभारी बी.के. सिंह ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध तरीके से एयरपोर्ट परिसर में घूम रही थी। CISF की सतर्कता से समय रहते उसे पकड़ा गया।
फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है और उसके पास मिले सभी सामानों की जांच की जा रही है।
पटना- एयरपोर्ट से हिरासत में संदिग्ध महिला
महिला के पास से अवांछित सामान बरामद
पिछले 3 दिनों से एयरपोर्ट पर महिला का आना
मामले की पुलिस ने दी जानकारी #Bihar #Patna pic.twitter.com/j7o7Tj9Gkg
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 8, 2025
पवन सिंह, मैथिली ठाकुर के बाद अब अक्षरा सिंह ! बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि —
वह पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर क्यों आ रही थी?
उसके पास मिले मोबाइल और गुड़िया का क्या मकसद था?
क्या वह किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ी है या उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है?
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। महिला की पहचान और उसके आने-जाने के उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके।







