रांचीः 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की तबीयत बिगड़ गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को तबीयत खराब होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है।सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से उन्हे रिम्स ले जाया गया।
झारखंड विधानसभा में गूंजी अमन साहू गैंग के आतंक की गूंज, डीजीपी के बयान पर सीपी सिंह भड़के
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छवि रंजन में cardiac arrest के लक्षण दिखने के बाद उन्हे रिम्स ले जाया गया है।छवि रंजन को ईडी ने बरियातू थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड़ स्थित जमीन और सेना की जमीन के मामले को लेकर गिरफ्तार किया था। चेशायर होम जमीन मामले में छवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन सेना जमीन मामले में अभी उन्हे जमानत नहीं मिल पाई है।
सरसों में ही भूत ! कल्पना सोरेन ने नीरा यादव को इस तरह दिया जवाब
चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन में गड़बड़ी मामले में ED ने छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया था। अप्रैल 2024 में छवि रंजन सहित अन्य आरोपियों के ठिकानों पर एजेंसी ने एक साथ छापेमारी की थी।दरअसल, जब छवि रंजन रांची के डीसी थे तब उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर फर्जी कागजातों के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री की गई, उनमें सबसे प्रमुख बरियातू स्थित सेना की जमीन थी।