Karnataka News: जेडी(एस)एमएलसी और एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सीआईडी सोमवार 24 जून को हिरासत के लिए अदालत में आवेदन दे सकती है। इस मामले में अधिवक्ता निखिल डी कामत ने बताया कि सुनवाई की अगली तिथि 6 जुलाई को है। कर्नाटक के चर्चित यौन उत्पीड़न मामले में अब रेवन्ना परिवार के दो सदस्यों का नाम आ चुका है। पहले जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना और अब उनके छोटे बेटे सूरज रेवन्ना इस मामले में आरोपी बन गये हैं। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भी मिली है।
Bengaluru, Karnataka: JD(S) MLC and son of HD Revanna, Suraj Revanna sent to 14-day Judicial custody. CID is likely to approach the court for custody tomorrow. The next date of hearing is on July 6: Advocate Nikhil D Kamat https://t.co/9QBubbRgKW
— ANI (@ANI) June 23, 2024
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप
रविवार को सुबह यौन उत्पीड़न के मामले में जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी सूरज रेवन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूरज रेवन्ना पर एक शख्स ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ कुछ दिन पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप है कि एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून को अपने फार्म हाउस में शख्स के यौन कुकर्म किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
Arvind Kejriwal जमानत रोकने पर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सोमवार को सुनवाई!
एचडी रेवन्ना ने आरोपों को कहा साजिश
वहीं जनता दल-सेक्युलर विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने रविवार को अपने बेटे एवं विधान पार्षद सूरज रेवन्ना के खिलाफ पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए उन्होंने कहा कि समय आने पर वह सब कुछ बयां करेंगे। बता दें, सूरज के भाई प्रज्वल रेवन्ना पर भी कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। एचडी रेवन्ना ने यह भी कहा कि वो घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीआईडी को अपनी जांच करने दीजिए।
T20 World Cup: इंग्लैंड ने यूएसए को दस विकेट से हराया, सेमीफाइनल का रास्ता साफ
मीडिया साजिश का करें पर्दाफाश- एचडी रेवन्ना
इधर, एचडी रेवन्ना से मीडिया ने यह सवाल किया कि जिसे आप साजिश कह रहे है तो इसके पीछे किसका हाथ है। इस पर रेवन्ना ने कहा कि मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि मीडिया को ही इस बारे में पता लगाना होगा कि इसके पीछे कौन है। मैं यह काम आप पर छोड़ता हूं। हम इसका सामना करेंगे। देश में न्यायपालिका भी है। वहीं सूरज रेवन्ना को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में नहीं पता। जब समय आएगा, तो मैं सब कुछ बता दूंगा। वहीं, सूरज रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उस व्यक्ति ने उनसे पांच करोड़ रुपये लेने के लिए उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें, पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर शुक्रवार को जेडी(एस) कार्यकर्ता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था।
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने की शादी, पिता Shatrughan Sinha हुए भावुक