रांचीः झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई है। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। अब इरफान अंसारी के खिलाफ केस मुकदमा चलेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों को हवाई जहाज से लेकर पदाधिकारी तेलंगाना रवाना
इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका सह बीजेपी प्रवक्ता राफिया नाज ने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई थी। उसी शिकायतवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उन्हे समन जारी कर 3 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
15 लाख का इनामी नक्सली आक्रमण मांझी गिरफ्तार, महाकुंभ में स्नान कर पत्नी और भाई के साथ चतरा लौटा था
दरअसल, इरफान अंसारी पर आरोप है कि उन्होने चार अगस्त 2020 को एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद राफिया नाज ने मंत्री इरफान अंसारी पर जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई थी।