धनबादः हीरापुर के मास्टरपाड़ा इलाके के आसपास न तो कोई कोयला खदान है और न ही कोई ज्वलनशील पदार्थ। इसके बावजूद भी घनी आबादी के बीच बने एक दो मंजिला मकान में पिछले पांच दिनों से अचानक आग लगने की धटनाएं हो रही है। बनर्जी निवास में पिछले पांच दिनों से हो रही इस अनहोनी घटना से परिवार के लोग दहशत में है।
ACB ने मुखिया को घूस लेते किया गिरफ्तार, PM आवास के नाम पर ले रहा था रिश्वत
आग लगने की पहली घटना 27 फरवरी को हुई जब सुबह अटैची में अचानक आग लग गई। घर के लोगों ने पहले इसे मामूली घटना समझा। इसके बाद शाम को इन्वर्टर की बैटरी फटने से फिर आग लग गई। फिर 28 फरवरी को जब परिवार के लोग बाहर गए थे तो लौटने पर उन्होने देखा कि मैट्रेस जल रहा है और कमरें में धुआं का गुबार है। पूरा कमरा आग और धुंआ से काला पड़ गया था। आश्चर्य की बात ये भी की मैट्रेस के अलावा घर का कोई सामान उस समय जला नहीं था।
लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले 101 जोड़ों हुई शादी, ढुकूं परंपरा के तहत मिली सामाजिक मान्यता
इसके बाद कभी कपड़ा, कभी कलेंडर तो कभी कोई अन्य सामान में आग लग रही है। घर के लोगों ने बताया कि पहले फर्श गर्म होती है फिर घर के किसी कोने में कोई सामान जलने लगता है। इस सबंध में घर के लोगों ने डीसी को आवेदन दिया है। घर में रहने वाले अंशुमान चौधरी ने कहा कि आग लगने से पहले फर्श गर्म होता है फिर एहसास हो जाता है कि घर में कही आग लगी होगी। बर्तन में रखे चावल और मैगी का पैकेट भी छूते ही आग पकड़ लेता है। परिवार ने इलेक्ट्रिशियन को भी बुलाया, लेकिन आग लगने के पीछे का असली कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। रहस्यमयी आग लगने से पूरा परिवार दहशत में है और स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गई है।