रांचीः नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो गुटों में गोलीबारी हुई है। इस हिंसक झड़प में दो उग्रवादियों की मौत हो गई है। पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र के फूलझरी नदी के किनारे पीएलएफआई के दो गुटों में गोलीबारी की घटना हुई।
ACB ने मुखिया को घूस लेते किया गिरफ्तार, PM आवास के नाम पर ले रहा था रिश्वत
उग्रवादी संगठन के दो गुटों में गोलीबारी की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दोनों मृत उग्रवादी परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती का शव बरामद किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को वहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक देसी पिस्टल, गोली, मोबाइल, लेवी के रसीद मिले।

एक घर में अचानक आग लगना बना रहस्य, घर के कपड़े और सामान जलकर हो जा रहे हैं खाक
एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। एसपी के अनुसार, बंदगांव थाना को सूचना मिली थी कि फूलझरी नदी के पास दो शव पड़े है। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराई तो दोनों पीएलएफआई से जुड़े हुए पाये गए। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और दो गुटों की लड़ाई में दोनों उग्रवादियों की मौत हुई।
लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले 101 जोड़ों हुई शादी, ढुकूं परंपरा के तहत मिली सामाजिक मान्यता
सर्च अभियान में बरामद सामान
एक देसी पिस्टल (मैगजीन सहित)
पिस्टल की एक जिंदा गोली
12 बोर की दो गोली
तीन मोबाइल फोन
पीएलएफआइ की लेवी रसीद
काले रंग का पीठू बैग
402 रुपये नकद व अन्य सामग्री