बोकारोः एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने मुखिया को उसके घर से घूस लेते पकड़ा।
कल्पना सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायकों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन
मुखिया कार्तिक महतो पीएम आवास के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रहा था। पहली किस्त के रूप में मुखिया ने 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। रिश्वत की रकम दो किस्तों में देने पर सहमति बनी थी। आवेदक से जीरो टैग के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगा गया था। आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहता था और उसके इसकी शिकायत एसीबी से की।

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले 101 जोड़ों हुई शादी, ढुकूं परंपरा के तहत मिली सामाजिक मान्यता
इसके बाद एसीबी ने सत्यापन कराने के बाद जाल बिछाया और मुखिया को 10 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार करने के बाद उसे एसीबी की टीम धनबाद लेकर चली गई।