रांची: अर्द्धसैनिक बल के हवलदार राकेश राउत को रांची के अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार सिंह की कोर्ट ने बेटे की हत्या करने के मामले में दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर 9 सितंबर को सुनवाई होगी।
रांची में बिल्डर और कांग्रेस नेता से अमन साहू गैंग ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी
आठ अक्टूबर 2018 को गोंदा थाना क्षेत्र कांके रोड़ के टिकली टोला में हवलदार राकेश राउत ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे पुत्र राहुल को सुबह उठाने के लिए गए। राकेश चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई कर अच्छी नौकरी करें लेकिन वो सुबह उठने की जगह देर तक सोया रहता था। आठ अक्टूबर को राकेश बेटे को देर तक सोया हुआ देख उसे डांटने लगे, इसी दौरान पिता और पुत्र राहुल में बहस हो गई, राहुल ने पिता को अपशब्द कह दिया, गुस्से में पिता राकेश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बेटे को गोली मार दी। गोली मारने के बाद पिता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस के कर्मियों ने राहुल को देखकर बता दिया कि उसकी मौत हो चुकी है, इसके पिता ने गोंदा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया और पूरी घटना बता दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।