देवघर: दुमका की आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला देवघर में सामने आया है। चार युवकों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। महिला के परिचित चार युवकों ने बारी बारी से बलात्कार कर उसका वीडियो मोबाइल में बनाया और उसे पीड़ित महिला के बेटे को भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना ने सनसनी फैला दी है।
सुबह जल्दी नहीं उठाने पर बेटे को मार दी थी गोली, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई थी बहस, हवलदार पिता दोषी करार
दुमकी की रहने वाली 35 वर्षीय पीड़ित महिला अपने पति और बच्चे के साथ रहती है और दोनों मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पीड़ित का पति काम करने के लिए जसीडीह सिमेंट गोदाम गया था, इसी दौरान चार पूर्व से परिचित युवक घर में घुसे और पूरे घटना को अंजाम दिया।
रांची में बिल्डर और कांग्रेस नेता से अमन साहू गैंग ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी
पीड़िता के अनुसार घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है जब चारों युवकों ने बारी बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया, यही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर बेटे के मोबाइल पर भेज दिया। बेटे ने ही फोन कर वीडियो मोबाइल पर भेजे जाने की बात बताई। इसके बाद आरोपी युवक ने फोन और पैसे छीन लिया और फरार हो गए। पूरी घटना की जानकारी पीड़िता ने नगर थाना पहुंचकर दी। इसके बाद नगर थाना ने इस घटना की जानकारी कुंडा पुलिस को दी। कुंडा और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को अलग-अलग मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।