दुमका: सोरेन परिवार में राजनीतिक बयानबाजी अब तेज होने लगी है। सीता सोरेन ने गुरूवार को दुमका स्थित घर पर अपने ससुर और जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन और अपने छोटे देवर बसंत सोरेन से मुलाकात की, उसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी और कई तरह के कयास लगाये जाने लगे। जब इस बारे में सीता सोरेन के नामांकन के बाद बसंत सोरेन से सवाल पूछा गया तो उन्होने मुस्कुराते हुए कहा कि बातें क्या हुआ ये उन्होने बेहतर बताया होगा, उनसे मीडिया की बातचीत हुई होगी वो सोरेन परिवार में वापस आना चाहती है। वही बसंत के बयान पर जब सीता सोरेन से सवाल किया गया तो उन्होने बताया कि वो खुद मुझसे बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे है मैने उन्हे आश्वासन दिया है।
Tihar Jail से निकलकर बोले अरविंद केजरीवालः “मैने कहा था जल्दी आउंगा, मै आ गया”
सीता की सोरेन परिवार में वापसी
सीता सोरेन से मुलाकात पर जब मीडिया ने उनके देवर और झारखंड सरकार में मंत्री बसंत सोरेन से सवाल पूछा तो उन्होने मुस्कुराते हुए कहा कि बातें क्या हुई, उन्होने बेहतर बताया होगा। वो मोदी परिवार में गई थी उससे उनका भ्रम टूट गया है वो सोरेन परिवार में आना चाहती है। अभी नामांकन ही हुआ है 17 तारीख तक नाम वापसी का मौका है आगे देखिये क्या होता है। इंतजार करिये जल्द ही खुलासा होगा।
बसंत होंगे बीजेपी में शामिल
बसंत सोरेन के बयान के बाद जब सीता सोरेन से इस बारे में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होने कहा कि बसंत सोरेन से बातें कुछ और भी हुई है जो हम आपलोगों को बताना चाहते है। हम जेएमएम छोड़कर हम जो भारतीय जनता पार्टी केे विशेष परिवार में शामिल हुए उसको देखते हुए उन्होने तारीफ की। उन्होने कहा कि अच्छा हुआ आप भारतीय जनता पार्टी में गई क्योकि उनका भी जो मन है वो जेएमएम से उब चुका है। पूरे प्रकरण में आप लोगों ने देखा होगा कि इंडिया गठबंधन का रांची में जो उलगुलान रैली हुई उसमें वो उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होने कहा कि कल्पना सोरेन ने पूरे पार्टी पर कब्जा कर लिया है, बेटा होने के नाते उनको ये हक भी नहीं मिल पाया है। आप गये तो अच्छा हुआ मेरे लिए भी एक सम्मानपूर्वक जगह बनाये ताकि हम भी उस पार्टी में आये। हमने उनका आश्वासन दिया ठीक है। कल्पना सोरेन के कारण वो पार्टी से दरकिनार है। एक मंच पर दोनों रह नहीं पा रहे है। आने वाले दिनों में वो भी भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन करेंगे।