सिमडेगा : जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला के उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। अध्यक्ष को लेकर आये अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग होना था लेकिन वोटिंग को लेकर पेंच फंस गया और जिले के डीसी ने इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा है।
दरअसल बांसजोर जिलापरिषद सदस्य सामरोम पोल द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई लेकिन कोरम पूरा नहीं होने की वजह से वोटिंग नहीं हो सकी। उपायुक्त ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जो संरचना है उसमें 25 सदस्य है। इसमें कोरम पूरा करने के लिए 19 सदस्यों का होना अनिवार्य है, लेकिन कोरम पूरा नहीं हो सका है इसलिए वोटिंग नहीं कराया गया है। माननीय सदस्यों द्वारा कुछ टेक्निकल पहलू उठाये गए जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा गया है।
वही अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बांसजोर प्रखंड के जिप सदस्य समारोम पॉल ने कहा कि कोरम पूरा था, 19 सदस्य होने चाहिए 19 सदस्य थे। बैठक में शामिल होने तोरपा विधायक कोचे मुंडा की जगह उनके प्रतिनिधि आये थे लेकिन उनको बैठक में शामिल होने नहीं दिया गया, जो नियम के विरूद्ध है। इसके अलावा अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाली एक जिप सदस्य भी बैठक में शामिल नहीं हुई, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका व्यक्त की है। साथ ही ये भी कहा है कि माननीय सदस्य के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।
समारोम पॉल के बयान को खारिज करते हुए बैठक में शामिल नहीं होने वाली सदस्य ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मै झारखंड पार्टी की महिला अध्यक्ष हूं, मेरे अध्यक्ष को गिराने की कोशिश की गई है। मै झारखंड पार्टी के साथ हूं और अपने जिला परिषद अध्यक्ष के साथ हूं, मेरा कोई किडनैप नहीं हुआ है, मै अपने परिवार के साथ घर में हूं।
जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी के लिए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा दावेदार मानी जा रही है उनको अध्यक्ष बनाने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वही झारखंड पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री एनोस एक्का वर्तमान अध्यक्ष के साथ खड़े है। सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष पद की लड़ाई दरअसल विधायक और पूर्व विधायक के बीच की राजनीतिक लड़ाई बन गई है। गेंद अब राज्य निर्वाचन आयोग के पाले में चला गया है।
अविश्वास प्रस्ताव पर कोरम पूरा नहीं होने पर झारखंड पार्टी ने मनाई खुशी। झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का के नेतृत्व में पार्टी के समर्थकों ने बम पटाखा फोड़कर जताई खुशी। एनोस एक्का ने कहा लोकतंत्र की हुई है जीत।