रांची : झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर एनडीए के कई विधायक मौजूद रहे।
प्रदेश बीजेपी के जेनरल सेकेट्री प्रदीप वर्मा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। उनके नामांकन के समय प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू विधायक लंबोदर महतो, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह समेत एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे। महागठबंधन की ओर से पूर्व विधायक सरफराज अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। समीर उरांव और धीरज साहू का कार्यकाल राज्यसभा में खत्म हो रहा है।