रांची : कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम से कांग्रेस विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले में हो रही समस्याओं को लेकर मुलाकात की।
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे वनाधिकार कानून के तहत वन उत्पादों का खरीद बिक्री के लिए कानून में दिये प्रावधानों के तहत ग्रामसभा के सहकारिता समूहों को अनुमति एंव सब्सिडी के साथ विभागीय सहयोग मांगा, जिससे कि वन आश्रितों को वन उत्पादों एवं उनके मेहनत की सही कीमत मिल सके।
सिमडेगा जिले में ट्रांसफर्मर की समस्या एवं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली बिल निर्धारण मीटर रिडिंग के अनुसार नहीं होने और बिना जांच एवं समय दिये बिना उपभोक्ताओं पर केस दर्ज किये जाने की समस्या से विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री को कहा कि बिजली विभाग के इस रवैये की वजह से सरकार की बदनामी होती है।
विधायक ने सीएम को कहा कि सिमडेगा जिले में डीएफओ के नहीं रहने से हाथियों के द्वारा जान माल के नुकसान की भरपाई समय अनुकूल नहीं हो पा रहा है एवं विभाग वित्तीय संबंधी कार्य या समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की लोगों की मांग को इसी सत्र में पूरा करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सुनने के बाद समस्याओं का जल्दी समाधान करने का भरोसा दिया।