रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। कोड़ा ने मुलाकात के बाद मरांडी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट किया और लिखा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा हुई।
चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के बीच मिट गई दूरियां! दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जानिये क्या हुई बात
पिछले दो दिनों के अंदर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मरांडी से मुलाकात की है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की थी। बाबूलाल के नेता प्रतिपक्ष बनने मधु कोड़ा की उनसे पहली मुलाकात की। विधानसभा चुनाव में मधु कोड़ा कि पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गई थी। इसके बाद से वो राजनीतिक रूप से निष्क्रिय हो गये थे।