रांची : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर सनकी पति ने पत्नी की हथौड़ी से हत्या कर दी। पत्नी की जान लेने की बात पति ने खुद थाने आकर बताई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पंडरा ओपी के बनहोर में पति ने पत्नी की हत्या बस इसलिए कर दी कि उसने पति को शराब पीने का पैसा नहीं दिया। आरोपी पति सुनील एक्का ने हथौड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर तो और फिर रात में उसी घर में सो गया। रविवार सुबह वो उठा और अपने 5 साल के बेटे को लेकर पालकोट स्थित अपने पैतृक गांव चला गया और बच्चे को वहां छोड़ दिया। फिर वापस लौटकर बनहोर स्थित किराये के मकान में आया और ससुराल वालों को हत्या करने की बात कही।
इसके बाद हत्यारा पति पंडरा ओपी पहुंचा और उसने थानेदार को बताया कि उसने पत्नी पूनम एक्का की हत्या कर दी है। इसके तुरंत पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और बनहोर स्थित घर पहुंच को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी को जब्त कर लिया। आरोपी पति सुनील राजमिस्त्री का काम करता था और पत्नी पूनम रेजा का काम करती थी। बगल में रह रहे लोगों ने बताया कि सुनील हमेशा शराब के लिए पत्नी के झगड़ा किया करता था और घर का खर्च पूनम ही चलाती थी।