पूर्णिया: धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में मामूली विवाद होने पर पिकअप वैन से एक सनकी शख्स ने कई लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों की हालत गंभीर है।
‘आपको ग्रामीण विकास मंत्री नहीं बनाया, हेमंत सोरेन का पुतला फूंकेंगे’ मंत्री इरफान आंसारी और कार्यकर्ताओं की बातचीत का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक हल्ला कर रहा था। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. साथ ही कहा कि यहां पर हल्ला-गुल्ला मत करो। इसको लेकर नशे में धुत युवक गुस्सा हो गया। इसके बाद वहां से घर गया और अपनी पिकअप वैन स्टार्ट करके तेज रफ्तार में आया व सड़क किनारे जो मिला उसे कुचलता चला गया,इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी,अखिलेश मुनि, अमरदीप कुमार के रूप में हुई है।