पटना : नीतीश कुमार की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड््डा पटना आए थे। राजेंद्र मंडपम् में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नीतीश की नजदीकियां कैमरे में कैद हुई। इस दौरान चिराग पासवान से नीतीश की दूरियां दिखी। चिराग पासवान नई सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने आये थे, हालांकि उन्होने पहले ही कह दिया था कि नीतीश से उनकी नीतिगत लड़ाई जारी रहेगी। इस शपथग्रहण समारोह में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति पारस, सुशील मोदी सहित एनडीए के कई नेता शामिल हुए थे।
शपथग्रहण के दौरान नीतीश-नड्डा की नजदीकियों की कुछ तस्वीर देखिये
सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लिया, उसके बाद बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मंत्री पद की शपथ ली। चौथे नंबर पर जेडीयू के विजय चौधरी और पांचवें नंबर जेडीयू के ही बिजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद छठें नंबर पर बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।इसके बाद 7वें नंबर पर जेडीयू के श्रवण कुमार ने शपथ ली।आठवें मंत्री के रूप में संतोष मांझी और नौवें मंत्री के रूप में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।