रांची : चंपाई सोरेन सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस और जेएमएम के विधायक नाराज हो गए है। कांग्रेस के 12 विधायकों ने पुराने मंत्रियों को हटाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार रात कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। विधायकों की मांग है कि रामेश्वर उरांव, आलमीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को मंत्री पद से हटाया जाए और इस 12 विधायकों में से नया मंत्री चुना जाए।
कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व में जो कांग्रेस प्रभारी थे आरपीएन सिंह उन्होने रिपार्ट दिया था कि इन चार मंत्रियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, उन्हे हटाया जाए। अब जबकि चंपाई सोरेन सरकार में फिर से पुराने मंत्रियों को शपथ दिलाया गया है वो गलत है, नये विधायकों को मौका मिलना चाहिए था। वर्तमान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर को भी अपनी मांगों से हमने अवगत करा दिया है। उनके कहने पर ही हमलोग शुक्रवार को शपथग्रहण में शामिल हुए थे। शपथग्रहण में शामिल होने का मतलब ये नहीं है कि हमारी नाराजगी खत्म हो गई है। हम सभी 12 विधायक एक साथ है।
विधायक इरफान अंसारी ने भी कहा है कि हम लोगों ने एक साथ शपथग्रहण से पहले मीटिंग की थी, अपनी आपत्ति को कांग्रेस प्रभारी और अध्यक्ष को बता दिया है। खराब प्रदर्शन करने वाले चारों मंत्रियों को हटाकर नये मंत्री बनाये जाने चाहिए।
वही शपथ लेने से चूक गए जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा है कि जिस तरह से उन्हे राजभवन से शपथ लेने का न्योता भेजा गया और फिर शपथ लेने वालों का जब नाम राजभवन में लिया जा रहा था और उससे उनका नाम गायब हो गया, उससे वो काफी अपमानित महसूस कर रहे है। हमने पार्टी को अपनी आपत्ति बता दी है, अगले अगले दो दिनों में पार्टी कोई फैसला नहीं करती है तो वो कोई बड़ा फैसला ले सकते है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के दवाब में बैद्यनाथ राम को मंत्री नहीं बनाया गया, क्योकि कांग्रेस 12वें मंत्री का कोटा अपने लिए मांग रही थी। वही कांग्रेस के पुराने चारों मंत्रियों के खिलाफ उनकी ही पार्टी के 12 विधायक लामबंद हो गए है और मंत्रियों को हटाने की मांग कर रहे है। ये सभी विधायक बजट सत्र छोड़कर जयपुर जा रहे है।
शपथग्रहण के बाद कांग्रेस और JMM में बवालः कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को हटाने पर अड़े विधायक, बैद्यानाथ राम भी महसूस कर रहे है अपमानित

Leave a Comment
Leave a Comment