डेस्क: यूपी के देवरिया में स्कूल के अंदर शराब और मटन की पार्टी हुई। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया में स्कूल में हुई मस्ती का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत जब मिली तो बीएसए के निर्देश पर देसरी देवरिया के बीईओ ने मामले की जांच शुरू की।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली हुए ढेर, मिला हथियारों का जखीरा
देवरिया में नगर पंचायत हेतिमपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शराब और मटन पार्टी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में विद्यालय के कुछ शिक्षक और नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ विद्यालय में पार्टी कर रहे थे। रसोई में मटन पकाया जा रहा था और शराब की बोतल भी रखी थी। नजारा देखने से य़ह लग रहा है कि पढ़ाई का अड्डा नहीं, ब्लकि गुरुजी और उनके साथियों के मस्ती का पाठशाला है।
यह तस्वीर छात्रों की छुट्टी होने के बाद की है। इस कंपोजिट विद्यालय में 17 शिक्षक नियुक्त हैं और 360 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस विद्यालय में स्कूल की छुट्टी होने के बाद आए दिन यही लोग शराब और मुर्गा की पार्टी करते हैं, लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। वही इस पूरे मामले पर जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच करने की बात कही। प्रधानाध्यापक वीना सिंह से चाबी नगर पंचायत अध्यक्ष ने मांगी थी।
देवरिया बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हेतिमपुर के एक विद्यालय की शिकायत आई थी, जिसकी जांच खंड शिक्षाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भेजा है। इसका अध्यन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।