पटना: बिहार में भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को दे दिया है।
इससे पहले राज्यपाल ने भी गर्मी और लू की वजह से स्कूल के बच्चों की तबियत बिगड़ने को लेकर मुख्य सचिव से बात की थी और उन्हे स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि जिन जिलों से बच्चों के बेहोश होने और बीमार पड़ने की खबरें आई थी उन जिलों के राज्यपाल से बात की। इसके साथ ही राज्यपाल ने मुख्य सचिव से स्कूलों में अवकाश देने पर भी चर्चा की। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होने मुख्य सचिव से चर्चा के बाद स्कूलों में अवकाश देने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद बिहार के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर आठ जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।
बिहार से लेकर दिल्ली तक भीषण गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है। राजस्थान, झारखंड, यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 52 डिग्री के पार चला गया। झारखंड के डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 47.7 दर्ज किया गया। आसमान से उगल रही आग ने पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर दिया है।