बिहार में उर्दू स्कूल के एक हेडमास्टर पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। शर्मशार करने वाली घटना मुजफ्फरपुर जिले की है। सकरा थाना क्षेत्र के एक उर्दू पर्दानशीं प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर पांचवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
हेडमास्टर के करतूत से छात्रा स्कूल जाना छोड़ दिया है। हेडमास्टर के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। मामला गुरुवार का है। 112 की पुलिस टीम छात्रा का बयान दर्ज कराने के लिए थाना लाई है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि हेडमास्टर ने भवन के निचले कमरे की खिड़की बंद करने के लिए कहा।
खिड़की बंद कर रही थी, तभी पीछे से आकर पकड़ लिए। शरीर से कपड़े को नीचे उतार दिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल में घास काट रही एक महिला दौड़ी तब मेरी इज्जत बची। हेडमास्टर के इस करतूत से स्कूल जाना छोड़ दिया।
शनिवार को स्कूल नहीं जा रही थी तो मां ने फटकारा। उसके बाद आपबीती सुनाई। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि छात्रा का बयान लिया गया है। उसकी मां के आवेदन पर कांड दर्ज कर लिया गया है। आरोपित हेडमास्टर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीछे से पकड़ा और कपड़े उतार दिए, उर्दू स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा से की गंदी हरकत