बिहार के पूर्णिया जिले में बीच सड़क सरकारी स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्ष से आधा दर्जन छात्राएं इस विवाद में कूद गई।
वायरल वीडियो की लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वीडियो सदर थाना के हासदा रोड स्थित एक सरकारी विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं का है। शनिवार को दो छात्राएं आपस में भिड़ गयी, जिसका राहगीरों ने वीडियो बना लिया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने वीडियो से अनभिज्ञता जतायी है।
चतरा में BJP नेता की हत्या, किडनैप कर घर से ले गए और रेत दिया गला
वीडियो मरंगा कन्या माध्यमिक विद्यालय हांसदा रोड की है। जहां खड़े लोगों ने छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी सरकारी स्कूल की छात्राएं एक-दूसरे से उलझती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। लोगों के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
लोगों के अनुसार एक लड़का दोनों से चैट और डेट कर रहा था। दोनों लड़कियों को इस बात की जानकारी मिली। इसको लेकर 5 दिन पहले भी दोनों के बीच स्कूल में ही बहस हुई थी। इसके बाद दोनों लड़कियों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।
JMM का 46वां झारखंड दिवस: दुमका में ऐतिहासिक आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन और बड़े नेता होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों ने अपनी-अपनी सहेलियों को साथ लिया और छुट्टी होते ही बीच सड़क पर भीड़ गईं। मारपीट करने के साथ ही एक दूसरे को गालियां भी दीं। कुछ लड़कियों के यूनिफॉर्म फाड़े जाने की बात भी कही जा रही है।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि दोनों छात्राओं का गुट किसी लड़के का नाम लेकर लड़ाई कर रही थीं। वहीं, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ‘स्कूली छात्राओं के बीच मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मगर अब तक इससे जुड़ा आवेदन नहीं मिला है।