लोहरदगा : सामाजिक दायित्व के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बड़ा तालाब स्थित शाखा ने नये साल के मौके पर पुलिस का बेहतर यातायात सुविधा के लिए कई सामान दिये। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार के द्वारा लोहरदगा पुलिस विभाग को दैनिक ड्यूटी के लिए आवश्यक हेलमेट, सिग्नल स्टिक, ट्रैफिक बैरियर एवं स्ट्रेचर के साथ कई और सुरक्षा संबंधित सामान सौंपा।
ऐसा कर एसबीआई ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। इस दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक के साथ बैंक के कई अधिकारी और कर्मचारी के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से लोहरदगा डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे। इस मौके पर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि एसबीआई की ओर से 25 हेलमेट, 15 ट्रैफिक सिग्नल स्टिक, पांच स्ट्रेचर, चार रोड बैरियर दिया गया है। ठंड के मौसम में कोहरा बढ़ने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। जिसमें सिग्नल स्टिक और बैरियर अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। सहयोग की भावना से पुलिस का हौसला बढ़ता है। दुर्घटना रोकने और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस हमेशा सजग है। मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्व के तहत समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसका उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूती प्रदान करना है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मौके पर एसबीआई लोहरदगा शाखा के मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार, उप-प्रबंधक सरोज भगत, उप-प्रबंधक आलोक बरवा, कैश आफिसर पांडेय राम जामुदा, वरीय सहायक दिलीप कुजूर, पायल टोपनो, शशि अभिषेक एक्का, श्याम राम एवं प्रिंस के साथ कई पदाधिकारी, जवान और बैंककर्मी मौजूद थे।