गोड्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में सुदूर इलाके से ग्रामीण इस उम्मीद से आते है कि उनको सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज और दवाई मिल जाएगी। लेकिन प्रभारी डॉक्टर की करतूत जानकार सब हैरान ही नहीं होंगे, अस्पताल की लचर व्यवस्था की पोल खुलते हुए भी देखेंगे। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पैसे वसूले जा रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जब पथरगामा के रहने वाले चंदा देवी बंध्याकरण के लिए अस्पताल आई थी जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 1000 रुपये की वसूली की गई।
हालांकि इस मामले में जिले के सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है आज हॉलीडे इसके बाद टीम गठित किया जाएगा। जिसे हमें अस्पताल के विधि व्यवस्था की जानकारी मिल सके। इधर सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने कहा ,जेपी भगत रिटायर्ड डॉक्टर हैं कहा जो गवर्नर का प्रोविजन है उसके तहत पहले वह सर्जन डॉक्टर थे उनके आधार पर उनका इंपेयरमेंट किया गया था और कहां हजार रुपए के लिए डॉक्टर को तो ऐसा नहीं करना चाहिए ।अगर ऐसा किया है तो जांच कर दोषियों के ऊपर कारवाई की जाएगी।